the punished lover....hindi ....
दर्द-ए बेवफाई
जिन्होंने झेला है दर्द बेवफाई का वो अक्सर मोहब्बत में पड़ते दिखते हैं। दर्द लफ़्ज़ों में बयां वो करते हैँ अश्क आँखों से बहाये जाते हैं।
सरे ज़माने जिनकों अपना वो कहते थे आज वो ही पराए होते दिखते हैं
खुद से रूठे हुए वो बैठे हैँ खुद से ख़फ़ा - ख़फ़ा से लगते हैं
उन्हें इल्म न था कि कैसे कब यह हो गया जो झोका था हवा का कब तूफ़ाँ बन गया
ताश के पत्तों सी ज़िन्दगी रह गयी बनके हर लम्हा अब बिखरा -बिखरा सा लगता है
वक़्त गुज़रे भी तो क्या अब ??? वक़्त गुज़रे भी तो क्या अब जहां बैठे थे ,वहीं बैठे हैं अभी भी वो
थम ये जाएँ सांसें अब ये मन्नत है
बंद हो जाये धड़कन तो मन्नत है
जो हो जाये प…
जिन्होंने झेला है दर्द बेवफाई का वो अक्सर मोहब्बत में पड़ते दिखते हैं। दर्द लफ़्ज़ों में बयां वो करते हैँ अश्क आँखों से बहाये जाते हैं।
सरे ज़माने जिनकों अपना वो कहते थे आज वो ही पराए होते दिखते हैं
खुद से रूठे हुए वो बैठे हैँ खुद से ख़फ़ा - ख़फ़ा से लगते हैं
उन्हें इल्म न था कि कैसे कब यह हो गया जो झोका था हवा का कब तूफ़ाँ बन गया
ताश के पत्तों सी ज़िन्दगी रह गयी बनके हर लम्हा अब बिखरा -बिखरा सा लगता है
वक़्त गुज़रे भी तो क्या अब ??? वक़्त गुज़रे भी तो क्या अब जहां बैठे थे ,वहीं बैठे हैं अभी भी वो
थम ये जाएँ सांसें अब ये मन्नत है
बंद हो जाये धड़कन तो मन्नत है
जो हो जाये प…